लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से दिया टिकट, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उठाया सवाल
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल से लोकसभा चुनाव 2019 का टिकट दिया है
लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के दूसरे चरण (Phase 2 Voting) के लिए आज देशभर में मतदान किया जा रहा है. बीते दिनों खबर आई कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जॉइन कर ली है. इसके बाद एहम खबर ये भी आई कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीजेपी (BJP) ने भोपाल (Bhopal) से लोकसभा चुनाव 2019 का टिकट दे दिया है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिलने के बाद हर तरफ से लोग ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस क्रम में ही अब सरकार को लेकर अपने कटाक्ष भरे बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने इस मौके पर भी अपनी राय दी है और साथ ही बीजेपी पर कई सवाल खड़े किए हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट मिलने पर स्वरा ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा, "हमारी सांसदों की चिंतनशील सूची में एक और बढ़ोतरी, एक संभावित आतंकवादी .. मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा..बीजेपी का नफरत और विभाजित करने वाला एजेंडा सभी के सामने है."
स्वरा का ये ट्वीट पढ़कर कई सारे लोगों ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसी के साथ कुछ लोगों ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का समर्थन करते हुए उन्हें निर्दोष भी बताया.
आपको बता दें कि इससे पहले भी स्वरा सरकार पर टिका टिप्पणी क चलते ट्रोल्र्स (trolls) के निशाने पर आ चुकी हैं.