बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह के बेतुके बोल, कहा- राष्ट्र की रक्षा के लिए क्षत्रिय अधिक संख्या में बच्चे पैदा करें

साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा राष्ट्र की रक्षा के लिए क्षत्रिय पैदा करें ज्यादा बच्चे

साध्वी प्रज्ञा सिंह (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: साध्वी प्रज्ञा सिंह (Pragya Singh Thakur) अपने विवादित और बेतुके बयान को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. उन्होंने एक बार फिर से एक बेतुका बयान दिया हैं. बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह भोपाल (Bhopal) से सटे सीहोर में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंची थी. जहां उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा है कि यह उन लोगों पर लागू होना चाहिए जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. राष्ट्र की रक्षा करने वाले क्षत्रिय को अधिक संख्या में बच्चे पैदा करना चाहिए.

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि क्षत्रिय हमेशा राष्ट्र की रक्षा करता है. अपनी संतानों को अधिक पैदा करें. क्षत्रिय कुल खत्म हो जाएगा तो राष्ट्र की रक्षा कौन करेगा. जनसंख्या नियंत्रण कानून उन लोगों पर लागू हो, जिन्हें राष्ट्र घात के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए संतान पैदा कीजिए सैनिक बनाइए, उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण हो, जो गरीब हैं उनको आरक्षण मिले,  अपना जीवन अच्छा बिता सकें यह आरक्षण है. यह भी पढ़े: प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को कहा ‘देशभक्त’: भड़के राहुल गांधी ने दिया आक्रामक बयान, असदुद्दीन ओवैसी ने भी कही ये बातवहीं उन्होंने  कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह  पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्र को अपमानित करते हैं, भगवा को आतंकवादी कहते हैं, वह क्षत्रिय नहीं होते. वे लोग भगवा का अपमान करते हैं, हिंदुत्व का अपमान करते हैं, ऐसी शब्द बोलने वाले लोगों को राजा नहीं कहना चाहिए

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह का यह पहला विवादित बयान नहीं है. बल्कि वे बीजेपी में शामिल होने से पहले और बाद में भी कई ऐसे विवादित बयान दे चुकी हैं. जिसको लेकर उन्हें पार्टी की तरफ से कई बार फटकार भी लगाईं जा चुकी हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\