SCO Meeting: बिलावल भुट्टो के सामने सीधी बात, विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- सीमा पार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे; Video
एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो | Photo: ANI

पणजी: गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक शुरू हो गई है. एससीओ की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी शामिल होने पहुंचे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का SCO बैठक में दूर से ही नमस्‍ते कहकर स्वागत किया. SCO समिट में एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने पाकिस्तान, चीन समेत सभी SCO सदस्य देशों के सामने साफ कर दिया कि भारत सीमा पार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा.

विदेश मंत्री ने कहा, हम सबको मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा. आतंकवाद को अभी भी हराया नहीं जा सका. आतंकवाद से मुकाबला हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है.

देखें वीडियो:

इस अंदाज में हुई मुलाकात

बैठक में शामिल होने से पहले जयशंकर बारी-बारी से सभी विदेश मंत्रियों का स्वागत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिलावल का भी स्वागत किया. हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच दूरी दिखाई दी। बिलावल आए और दोनों ने दूर से ही हाथ जोड़ लिए. इसके बाद भी बिलावल भुट्टो और विदेश मंत्री जयशंकर से दूर खड़े रहे.

बता दें कि बिलावल भुट्टो-जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को गोवा पहुंचे और इसके साथ ही वह करीब 12 साल में भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री बन गए. यह 2011 के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत में पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा है.