पणजी: गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक शुरू हो गई है. एससीओ की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी शामिल होने पहुंचे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का SCO बैठक में दूर से ही नमस्ते कहकर स्वागत किया. SCO समिट में एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने पाकिस्तान, चीन समेत सभी SCO सदस्य देशों के सामने साफ कर दिया कि भारत सीमा पार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा.
विदेश मंत्री ने कहा, हम सबको मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा. आतंकवाद को अभी भी हराया नहीं जा सका. आतंकवाद से मुकाबला हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है.
देखें वीडियो:
#WATCH आतंकवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। इसे सीमा पार आतंकवाद सहित इसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में रोका जाना चाहिए। आतंकवाद का मुकाबला करना SCO के मूल जनादेशों में से एक है: SCO शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री… pic.twitter.com/55WbzuEEFF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2023
इस अंदाज में हुई मुलाकात
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar welcomes Pakistan's Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari for the Meeting of the SCO Council of Foreign Ministers in Goa pic.twitter.com/TVe0gzml1U
— ANI (@ANI) May 5, 2023
बैठक में शामिल होने से पहले जयशंकर बारी-बारी से सभी विदेश मंत्रियों का स्वागत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिलावल का भी स्वागत किया. हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच दूरी दिखाई दी। बिलावल आए और दोनों ने दूर से ही हाथ जोड़ लिए. इसके बाद भी बिलावल भुट्टो और विदेश मंत्री जयशंकर से दूर खड़े रहे.
बता दें कि बिलावल भुट्टो-जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को गोवा पहुंचे और इसके साथ ही वह करीब 12 साल में भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री बन गए. यह 2011 के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारत में पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा है.