यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक बनाए जाने की खबर पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. विदेश मंत्राले ने कहा- 'यूक्रेन में अभी तक किसी भी भारतीय छात्र को बंधक बनाए जाने की खबर नहीं है' विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसे यूक्रेन में किसी भी छात्र के बारे में बंधक स्थिति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. Russia-Ukraine: भारतीयों की सुरक्षित यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से की बात.
मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है. हमें किसी भी छात्र के संबंध में किसी भी बंधक की स्थिति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. हमने छात्रों को बाहर निकालने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था में यूक्रेनी अधिकारियों के समर्थन का अनुरोध किया है.
बता दें कि इससे पहले भारत में रूसी दूतावास ने दावा किया है कि भारतीय छात्रों को यूक्रेन में बंधक बनाया जा रहा है.रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेनी सुरक्षाबलों ने भारतीय छात्रों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बंधक बना लिया है. रूस ने कहा कि वह यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए सभी कदम उठा रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज आठवां दिन है. रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर चुकी है और यह क्रम जारी है. इस बीच भारत लगातार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए अभियान चला रहा है. रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने बुधवार को कहा कि उनका देश यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के लिये सुरक्षित मार्ग बना रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के जिन इलाकों में संघर्ष गंभीर है, वहां से भारतीय छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिये रूस हरसंभव प्रयास करेगा.