डॉलर के मुकाबले रुपया फिर हुआ कमजोर, 10 पैसे टूटकर 71.34 पर बंद हुआ
घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली, प्रतिभूति बाजार से विदेशी धन की निकासी का सिलसिल बने रहने और कच्चे तेल की बढ़ोतरी से निवेशकों की चिंताओं के बीच बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 71.34 पर बंद हुआ.
नयी दिल्ली. घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली, प्रतिभूति बाजार से विदेशी धन की निकासी का सिलसिल बने रहने और कच्चे तेल की बढ़ोतरी से निवेशकों की चिंताओं के बीच बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 71.34 पर बंद हुआ.
बाजार सूत्रों ने कहा अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में आगे और कटौती नहीं किये जाने का संकेत दिया जिसके बाद निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपना रखा है.
अंतरबैंक विदेशी-विनिमय बाजार में रुपया 71.36 प्रति डालर पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 71.06 -71.37 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्शाता 71.34 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 71.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
संबंधित खबरें
Bitcoin Price Crash: बिटकॉइन के भाव 90 हजार डॉलर से नीचे, बाजार में क्यों मचा हाहाकार?
Donald Trump H1B Visa New Rules: एच-1बी वीजा पर 1 लाख डॉलर का वार्षिक शुल्क लगाने के ट्रंप के फैसले ने भारतीय आईटी कंपनियों के लिए खड़ी की नई मुसीबत
Gold Rate Update: सोना चढ़ा आसमान पर, एक दिन में 5000 रुपये की बढ़त, जानें वजह
ट्रंप ने अमेरिका में शुरू की 'लाडला बच्चा योजना'? हर नवजात को मिलेगा 1,000 डॉलर का निवेश फंड, जानें इस स्कीम के बारे में सबकुछ
\