मुंबई: आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे गिरकर 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि आयातकों से अमेरिकी मुद्रा की निरंतर मांग और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट से रुपये पर दबाव रहा. हालांकि, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया.
इससे पहले, बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बृहस्पतिवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहे. अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 140.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 343.11 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.