नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भारी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे की गिरकर 72.18 के निम्न स्तर तक लुढ़क गया. जबकि बीते कारोबारी सत्र में यह 71.73 पर बंद हुआ था. सुबह लगभग 9.25 बजे रुपया 72.14 पर था. वहीं शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 100 अंक लुढ़क कर कारोबार करते हुए देखा गया.
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से बीते कुछ सप्ताह से रुपये में गिरावट बनी हुई है. रुपया छह सितंबर को पहली बार रुपया, डॉलर के मुकाबले 72 के नीचे लुढ़का था.वहीं बीते दिनों में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर, तुर्की और अर्जेंटीना में करेंसी संकट ने रुपये की कमर तोड़ दी है.
Indian #Rupee now at 72.30 versus the US dollar. pic.twitter.com/PgppiSoiEd
— ANI (@ANI) September 10, 2018
पिछले 6 महीने में रुपया 9.5 फीसदी तक फिसल गया है. जबकि पिछले कारोबारी दिन रुपया 71.73 के स्तर पर बंद हुआ था. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया अनुसार डॉलर के मुकाबले आज 71.56 से 72.34 की रेंज में ट्रेड कर सकता है. सोमवार को सेंसेक्स 101 अंक की गिरावट के साथ 38,288 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक गिरकर 11,562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.