नई दिल्ली, 16 दिसम्बर : लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को लोक सभा में जमकर हंगामा हुआ. प्रश्नकाल के दौरान जब लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रश्न पूछने का मौका दिया तो उन्होंने लखमीपुर हिंसा के मामले में अजय मिश्रा पर निशाना साधना शुरू कर दिया. स्पीकर लगातार उनसे प्रश्न पूछने की अपील करते रहे.
इसके साथ ही हंगामा करने वाले सांसदों को फटकार लगाते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन तख्तियां लहराने और नारे लगाने के लिए नहीं है. इस दौरान ओम बिरला लगातार ये भी कहते रहे कि सभी विषयों को उठाने का मौका दिया जाएगा लेकिन प्रश्नकाल तो चलने दीजिए. यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी मामले में कानून निष्पक्षता के साथ कर रहा है अपना काम : मुख्तार अब्बास नकवी
स्पीकर की अपील को अनसुना करते हुए विरोधी दलों के सांसद अजय मिश्रा और लखीमपुर कांड को लेकर नारेबाजी करते रहे, तख्तियां लहराते रहे . इस हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.