जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले का RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया स्वागत, बताया राज्य और देशहित के लिए जरूरी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने के सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए यह अत्यधिक आवश्यक था

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस (RSS) ने जम्मू कश्मीर (JAmmu Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने के सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए यह अत्यधिक आवश्यक था और सभी को इसका समर्थन करना चाहिए. सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सरकार्यवाह सुरेश (भय्याजी) जोशी ने संयुक्त बयान में कहा ‘‘सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं.

उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था. सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये. यह भी पढ़े: मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला, कश्मीरी पंडितों ने जाहिर की खुशी

उल्लेखनीय है कि सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान के अनुच्छेद 370 (1) के अलावा सभी खंडों को हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है. जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र की अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायिका वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा.

Share Now

\