RSS की तीन दिवसीय हैदराबाद में बड़ी बैठक- जेपी नड्डा समेत संघ से जुड़े 36 संगठनों के पदाधिकारी होंगे शामिल

अगले वर्ष होने जा रहे 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) अपने सभी 36 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हैदराबाद के भाग्यनगर में बड़ी बैठक करने जा रहा है

आरएसएस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: अगले वर्ष होने जा रहे 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) अपने सभी 36 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हैदराबाद के भाग्यनगर में बड़ी बैठक करने जा रहा है. अगले महीने 5 से 7 जनवरी के बीच होने वाली संघ की इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के अलावा संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के दिग्गज प्रतिनिधि शामिल होंगे. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बंधित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत विविध संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक अगले माह 5 से 7 जनवरी, 2022 को भाग्यनगर (हैदराबाद), तेलंगाना में आयोजित हो रही है.

सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष , भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी. सुरेंद्रन, विश्व हिन्दू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति के शांतक्का तथा सुश्री अन्नदान सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे.

आपको बता दें कि संघ की अखिल भारतीय स्तर की यह व्यापक समन्वय बैठक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। आमतौर पर इस बैठक में संघ से जुड़े सभी संगठन अपने-अपने कार्यो की रिपोर्ट को साझा करते हैं, लेकिन 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले संघ की इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक को राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Share Now

\