मोदी सरकार पर RSS ने कसा तंज, भैयाजी जोशी बोले- राम जन्मभूमि के ऊपर 2025 में बनेगा मंदिर

आरएसएस में नंबर दो माने जाने वाले भैयाजी जोशी ने कुंभ मेले में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा.

संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी ( Photo Credit: ANI )

राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर निशाना साधा है. आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश जोशी उर्फ भैयाजी जोशी (Bhaiyyaji Joshi) ने बुधवार को कहा कि संघ को ऐसा लगता है कि अगर मोदी सरकार फिर से सत्ता में आ भी गई तो राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं करेगी. आरएसएस में नंबर दो माने जाने वाले भैयाजी जोशी ने प्रयागराज (Prayagraj) के कुंभ मेले (Kumbh Mela) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा. भैयाजी जोशी ने कहा कि 1952 में सोमनाथ मंदिर (Somnath Mandir) की स्थापना के साथ देश गति से आगे बढ़ा. 2025 में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के ऊपर मंदिर बनने के बाद फिर इस दिशा को और गति प्राप्त होने वाली है. अयोध्या (Ayodhya) में मंदिर निर्माण के बाद देश अगले 150 सालों के लिए पूंजी प्राप्त करेगा.

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर भैयाजी जोशी ने पिछले महीने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था. भैयाजी जोशी ने कहा था कि जो आज सत्ता में हैं, उन्होंने राम मंदिर बनाने का वादा किया था. उन्हें लोगों की बात सुननी चाहिए और अयोध्या में राम मंदिर की मांग को पूरा करना चाहिए. वो लोग भावनाओं से अवगत हैं. उन्होंने कहा था कि हम इसके लिए भीख नहीं मांग रहे हैं. हम अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं. देश ‘राम राज्य’ चाहता है.  यह भी पढ़ें- मोहन भागवत ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कोई युद्ध नहीं फिर भी बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं जवान

उन्होंने कहा था कि हमारा किसी समुदाय के साथ टकराव नहीं है. हम लोग भीख नहीं मांग रहे हैं बल्कि अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. राम मंदिर के लिए कानून बनाना ही एकमात्र विकल्प है. जब तक वादा पूरा नहीं हो जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

Share Now

\