संघ सरकार्यवाह भैयाजी जोशी बोले, राम मंदिर बनने तक जारी रहेगा आंदोलन, मोदी सरकार पर जताया भरोसा
भैयाजी जोशी (Photo Credtis ANI)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 3 दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का रविवार को ग्वालियर में समापन हुआ. इस अवसर पर संघ सरकार्यवाह भैयाजी जोशी (Bhaiyyaji Joshi) ने राम मंदिर मुद्दे पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर भरोसा जताया तो वहीं, कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर संघ का आन्दोलन जारी रहेगा. जब तक मंदिर नहीं बन जाता है.

संघ सह कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि राम मंदिर को लेकर 1980-90 से जो संघ का आंदोलन चल रहा है, जब तक मंदिर बन नहीं जाता तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा. हम न्यायालय से अपेक्षा करते हैं कि शीघ्रता से इसके संदर्भ में फैसला दे. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि सत्ता में बैठे हुए लोगों को अभी राम मंदिर का विरोध नहीं है. उनकी प्रतिबद्धता को लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है. यह भी पढ़े: संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान कहा-अयोध्या में जल्द बनना चाहिए राम मंदिर

बता दें कि इसी सप्ताह चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने राम मंदिर पर मध्यस्थता के लिए 3 सदस्यों का पैनल नियुक्त किया है. इसकी अध्यक्षता जस्टिस एफएम कलीफुल्लाह करेंगे और इसमें श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि राम मंदिर निर्माण को लेकर संघ लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बना रहा है.