RSS प्रमुख मोहन भागवत का राम मंदिर पर बड़ा बयान, कहा- राम का काम होकर रहेगा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का राम मंदिर (Ram Temple) को लेकर एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कि राम का काम करना है और राम का काम तो हो कर रहेगा.
लोकसभा चुनाव का परिणाम आये अभी एक हफ्ते भी नहीं हुआ. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का राम मंदिर (Ram Temple) को लेकर एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि राम का काम करना है और राम का काम तो हो कर रहेगा. मोहन भगवत अपने बयान को लेकर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ' राम का काम करना है. अपना ही काम है, अपना काम हम खुद करेंगे.
दरअसल मोहन भागवत सोमवार को वे राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यकर्म में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर किसी ने उनके राम मंदिर को लेकर सवाल किया. जिस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में यह बयान दिया. यह भी पढ़े: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान, ‘राम राज्य’ स्थापित करने पर दिया जोर
बता दें कि राममंदिर निर्माण का मामला देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. जिस पर कोर्ट का फैसला आना बाकि है. लेकिन संघ राम मंदिर निर्माण को लेकर लगतार पिछली सरकार पर दवाब बनाता रहा है कि अयोध्या में राम का मंदिर लोगों के आस्था का सवाल है. इसलिए राम जन्म भूमि पर जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण होना चाहिए.