
Mohan Bhagwat Patna Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत आज यानी मंगलवार, 10 जून 2025 को दो दिवसीय दौरे पर बिहार की राजधानी पटना पहुंच रहे हैं. यह उनका 2025 में दूसरा बिहार दौरा है, जो आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है.
इस दौरे के दौरान, मोहन भागवत पटना के मरचा-मरची रोड स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर में 24 मई से 13 जून तक चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग (प्रथम वर्ष, विशेष) का निरीक्षण करेंगे. वे संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और प्रशिक्षण शिविर की गतिविधियों पर नजर रखते हुए RSS के भावी विस्तार पर मार्गदर्शन देंगे. यह भी पढ़े: Kejriwal Writes to Mohan Bhagwat: अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, BJP को लेकर पूछे ये सवाल
मार्च महीने में भी संघ प्रमुख बिहार आ चुके हैं
इससे पहले, मार्च 2025 में मोहन भागवत पांच दिन के बिहार दौरे पर आए थे, जिसमें उन्होंने तीन दिन मुजफ्फरपुर और शेष समय अन्य क्षेत्रों में बिताया था. इस बार वे 11 जून की शाम को अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे. बिहार में कुछ ही महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह दौरा विशेष महत्व रखता है.
पीएम मोदी, शाह , नड्डा भी बिहार का कर चुके हैं दौरा
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेताओं के बिहार दौरे इसकी रणनीतिक अहमियत को और रेखांकित करते हैं.
मोहन भागवत का यह दौरा न केवल RSS के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि BJP और NDA की चुनावी तैयारियों को गति देने में भी अहम भूमिका निभा सकता है.