भोपाल: RSS प्रमुख मोहन भागवत मध्यक्षेत्र के कार्यकारी मंडल की बैठक में लेंगे हिस्सा, संघ के कार्यकतार्ओं का करेंगे मार्गदर्शन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच चुके हे. वे यहां गुरुवार और शुक्रवार को होने वाली क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में मौजूद रहेंगे. संघ के मुताबिक प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती थी.
भोपाल, 5 नवंबर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के सरसंघचालक मोहनराव भागवत (Mohan Bhagwat) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच चुके हे. वे यहां गुरुवार और शुक्रवार (पांच व छह नवंबर) को होने वाली क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में मौजूद रहेंगे. संघ के मध्य भारत के प्रांत प्रचार प्रमुख ओम प्रकाश सिसौदिया (Om Prakash Sisodia) ने बताया है कि सरसंघचालक मोहनराव भागवत बुधवार की रात को भोपाल पहुंचे. वे सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकतार्ओं का मार्गदर्शन करेंगे.
बताया गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूरे देश में 11 क्षेत्र हैं जिनमें से एक मध्य क्षेत्र भी है जिसकी बैठक पांच और छह नवंबर को भोपाल में हो रही है. इस बैठक में संघ के मध्यक्षेत्र (मध्यभारत, मालवा, महाकौशल और छत्तीसगढ़) की प्रान्त टोली, क्षेत्र टोली और मध्य क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- सैन्य तैयारियों के मामले में भारत को चीन से अधिक शक्तिशाली होने की हैं जरूरत
संघ के मुताबिक प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती थी किंतु इस बार कोरोना महामारी के चलते यह बैठक क्षेत्रवार आयोजित की जा रही हैं.