RSMSSB 4th Grade Result 2026 जारी, rssb.rajasthan.gov.in पर देखें रिजल्ट; यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट PDF
RSMSSB चतुर्थ श्रेणी की लिखित परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में हुई और इसे 38 जिलों के लगभग 1,300 परीक्षा केंद्रों पर कराया गया.
RSMSSB 4th Grade Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board / RSSB) ने RSMSSB 4th Grade Result 2025-26 अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 24.76 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से करीब 21.17 लाख उम्मीदवारों (85.9%) ने परीक्षा में हिस्सा लिया. यह परिणाम बेहद अहम है, क्योंकि इसी के आधार पर राजस्थान में 53,000 से अधिक चतुर्थ श्रेणी (Class IV) सरकारी पदों पर आगे की भर्ती प्रक्रिया तय होगी
कब हुई थी परीक्षा
RSMSSB चतुर्थ श्रेणी की लिखित परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में हुई और इसे 38 जिलों के लगभग 1,300 परीक्षा केंद्रों पर कराया गया.
रिजल्ट में क्या जानकारी मिलेगी
जारी किए गए रिजल्ट में उम्मीदवारों के प्राप्त अंक
पास/फेल की स्थिति
और अगली चरण की भर्ती के लिए पात्रता से जुड़ी जानकारी दी गई है.
RSMSSB 4th Grade Result 2025-26 कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद “Result” सेक्शन पर क्लिक करें.
“4th Grade Merit List of Qualified Candidates” लिंक पर जाएं.
मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर खोजें.
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर सेव कर लें.
डायरेक्ट लिंक: आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
कितने पद और कहां
यह भर्ती Rajasthan Class IV Recruitment 2026 के तहत की जा रही है.
5,550 पद TSP (जनजातीय उपयोजना) क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं.
48,199 पद Non-TSP क्षेत्रों के लिए तय किए गए हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की प्रक्रिया से जुड़े अपडेट के लिए RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें.