Government Jobs: राजस्थान में 53,749 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Government Jobs 2025

Rajasthan Group D Vacancy : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने आज ग्रुप डी भर्ती के लिए 53,749 पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 है, और परीक्षा सितंबर में आयोजित की जा सकती है. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट (rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

  • राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ कार्यालयों हेतु प्रशासनिक सुधार विभाग के लिए कुल 53121 पदों पर रिक्तिया
  • राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीनस के लिए कुल 34 पदों पर रिक्तिया
  • सरकारी सचिवालय के लिए कुल 594 पदों पर रिक्तिया

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी जरुरी है, और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

पात्रता मापदंड

राजस्थान ग्रुप डी भर्ती के लिए दसवीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही, जो इस कक्षा के लिए पाठ्यक्रम के फाइनल वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, या फिर शामिल होने जा रहे हैं, वह भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है.
  • राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) के आवेदकों तथा दिव्यांग आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है.

चयन प्रक्रिया

राजस्थान ग्रुप डी पदों के लिए चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) या टैबलेट आधारित टेस्ट (TBT) या ऑफलाइन (OMR) आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की जा सकती है. अगर बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाती है, तो उसमें नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

  • राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट (gov.in) पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
  • अब यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें, और फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें.

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मदीवार राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट (rajasthan.gov.in) पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते है.