आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 जारी, 5 से 24 जून तक होगी परीक्षा, यहां जानें पूरा शेड्यूल और एग्जाम डिटेल्स

RRB NTPC Admit Card: आरआरबी एनटीपीसी 2025 की सीबीटी-1 परीक्षा 5 से 24 जून के बीच आयोजित होगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे.

RRB NTPC Admit Card 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी 2025 (RRB NTPC 2025) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था, वह अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा की तारीखें

आरआरबी एनटीपीसी 2025 की सीबीटी-1 (CBT-1) परीक्षा 5 जून से शुरू होकर 24 जून 2025 तक चलेगी. यह परीक्षा देशभर में 16 दिनों तक अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. रेलवे भर्ती बोर्ड हर परीक्षा तिथि से ठीक चार दिन पहले उस दिन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. उदाहरण के लिए, 5 जून को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है. इसलिए यह जरूरी है, कि सभी उम्मीदवार नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी चेक करते रहें, ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

आवेदन और पदों की जानकारी

इस आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के तहत कुल 8113 पद अंडर ग्रेजुएट लेवल (Undergraduate Level) के लिए भरे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए देशभर से 1.21 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनमें से 58.40 लाख आवेदन अंडर ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए किए गए हैं, जबकि 63.26 लाख आवेदन 12वीं स्तर के पदों के लिए प्राप्त हुए हैं. इतने बड़े स्तर पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा में लाखों युवाओं की भागीदारी तय है, इसलिए प्रतियोगिता काफी कड़ी रहने वाली है.

ऐसे करें आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड

परीक्षा पैटर्न (सीबीटी-1)

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का पैटर्न ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर आधारित होगा. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जनरल अवेयरनेस (General Awareness) से 40 प्रश्न, गणित (Mathematics) से 30 प्रश्न और रीजनिंग व लॉजिकल एबिलिटी (Reasoning and Logical Ability) से 30 प्रश्न होंगे. परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा की खास बात यह है, कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी लागू है, यानी हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे. इसलिए उम्मीदवारों को ध्यान से उत्तर देना जरूरी होगा.

Share Now

\