Rozgar Mela: पीएम मोदी ने आज (गुरुवार) 13 अप्रैल 2023 को रोजगार मेले के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटें. ये नियुक्तियां देश के विभिन्न मंत्रालयों में की गई है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने इन नवनियुक्त कर्मियों को भी संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा, ''विकसित भारत की संकल्प सिद्धि के लिए हमारी सरकार, युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत को दुनिया एक ब्राईट स्पॉट के रूप में देख रही है.''
इसने देश में नई संभावनाओं और नए अवसरों के खोले द्वार
पीएम ने आगे कहा, आज का नया भारत अपनी नई नीति और रणनीति पर चल रहा है. इसने देश में नई संभावनाओं और नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं. 21वीं सदी का ये तीसरा दशक, रोजगार और स्वरोजगार के वो अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. एक समय था जब भारत टेक्नोलॉजी हो या इंफ्रास्ट्रक्चर, रिएक्टिव अप्रोच के साथ काम करता था.
2014 के बाद से भारत ने प्रो- एक्टिव अप्रोच अपनाई
गौरतलब हो, देश में ढांचागत विकास के समग्र दृष्टिकोण के साथ 8 साल में रोजगार के लाखों अवसर सृजित किए गए हैं. 2014 के बाद से भारत ने प्रो- एक्टिव अप्रोच अपनाई है. आत्मनिर्भर भारत अभियान' की सोच और अप्रोच केवल स्वदेशी अपनाने और 'वोकल फॉर लोकल' से कहीं ज्यादा साबित हो रही है. इसीलिए पीएम मोदी ने कहा है कि यह सीमित दायरे वाला मामला नहीं रहा है. 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' गांव से लेकर शहरों तक, भारत में रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने वाला अभियान है. आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर खुल गए हैं जो 10 साल पहले युवाओं के सामने उपलब्ध ही नहीं थे. स्टार्टअप का उदहारण हमारे सामने है. स्टार्टअप को लेकर आज भारत के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. ये भी पढ़ें- Covid-19 Update: देश में 10 हजार से अधिक नए मामले, 15 और लोगों की मौत
#WATCH | More than 70,000 youths have got govt jobs in various departments of the central govt, congratulations to all of you. The process of giving govt jobs in NDA and BJP-ruled states is going on at a fast pace. Appointment letters were handed over to over 22,000 teachers in… pic.twitter.com/f3PJvNvgix
— ANI (@ANI) April 13, 2023
'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से होगी इनकी ट्रेनिंग
इन नवनियुक्त कर्मियों को 'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नई नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है. रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.
देश में अब तक कितने नियुक्ति पत्र किए जा चुके वितरित ?
ज्ञात हो, अक्टूबर में शुरू किए गए रोजगार मेला अभियान के हिस्से के रूप में अब तक 217,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं. इनके पश्चात आज 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि नव-नियुक्त कर्मी "एक विकसित भारत की यात्रा में सक्रिय भागीदार" होंगे.
10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य
याद हो, बीते वर्ष अक्टूबर में केंद्र सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रोजगार मेला मिशन मोड में स्वीकृत पदों के खिलाफ मौजूदा रिक्तियों को भरकर 10 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू किया गया एक भर्ती अभियान है. इसलिए केंद्र सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य को पूरा करने के रोजगार मेला अभियान के तहत नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रही है.
किन पदों पर होगी जॉइनिंग ?
देशभर से चुने गए इन नई कर्मियों की भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर ज्वाइन होगी. ये नई भर्तियां केंद्र सरकार में ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर और नर्स सहित अन्य पदों पर हुई हैं.
जनता से किए वादे पूरे करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
केंद्र सरकार ने जनता से जो वादा किया है, यह उसी दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है. जी हां, आज इसी के चलते सरकार का रोजगार मेला देश में सुशासन की पहचान बन गया है. यह सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों को निभाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के संकेत के रूप में कार्य कर रहा है. नियमित रोजगार मेले वर्तमान सरकार की निशानी बन गए हैं. ये दर्शाते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार द्वारा जो भी संकल्प लिया जाता है, वह साकार होता है.
युवाओं में सरकार के प्रति भरोसा कायम
केवल इतना ही नहीं पारदर्शी तरीके से भर्ती व पदोन्नति युवाओं में सरकार के प्रति भरोसा जगा रही है. ये पारदर्शिता बेहतर तरीके से उन्हें प्रतियोगिता में उतरने के लिए प्रेरित कर रही है. केंद्र सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है.