Road Accident Video (Photo: Twitter)
पुणे में स्कूल बस को ओवर टेक करने के चक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर सवार एक शख्स तेज रफ्तार स्कूल बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, आदमी असफल हो जाता है और बस के पहियों के नीचे आ जाता है.
हमेशा ध्यान रहे कि दुपहिया वाहन चलाते समय हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए और भारी वाहनों को ओवरटेक करना चाहिए.
स्कूल बसला ओव्हरटेक करणं जीवावर; पुणे अपघाताचा भयानक व्हिडीओ समोर#Pune #RoadAccident #SchoolBus #News18Lokmat pic.twitter.com/ejEGq1aPlM— News18Lokmat (@News18lokmat) December 21, 2022











QuickLY