Rajasthan Accident: राजस्थान में पिकअप पलटने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, 4 की हालत गंभीर

राजस्थान में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट जाने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गये हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

(Photo Credit : Pixabay)

Rajasthan Accident: राजस्थान के झुंझनूं जिले (Jhunjhunu) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र  में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट (Pickup overturning) जाने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गये हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. UP Road Accident: देवरिया में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

हादसा इतना भीषण था कि 8 श्रद्धालुओं ने तो  मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक घायल श्रद्धालु कीअस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई.  पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु लोहार्गल से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई.  सभी मृतक अहीरों की ढाणी तन खेतड़ी के रहने वाले हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंचकर गई.  पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया. जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह भी तुरंत मौके पहुंच गए. घायलों में से चार की हालत गंभीर होने के कारण उनको जयपुर रेफर कर दिया गया. रेफर किये गये घायलों में राहुल, सावित्री, विमला और उषा शामिल हैं.

पिकअप श्रद्धालुओं से ओवरलोड थी. वापसी में सड़क किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिससे पिकअप  टकरा गया. हादसे के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.

देवरिया हादसे में 6 लोगों की मौत

देवरिया जिले (Deoria District) के गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र में एक बस और जीप के बीच आमने- सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर गौरी बाजार थानाक्षेत्र में इंदूपुर गांव के पास सोमवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक बस एवं जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है.

Share Now

\