रेवाड़ी गैंगरेप मामला: जांच के लिए SIT गठित, मुख्य आरोपी की पहचान हुई
तीनों आरोपियो में मुख्य आरोपी के बारें में पुलिस ने दावा किया है कि उनसे मुख्य आरोपी का पहचना कर लिया है. जिसके खिलाफ वारंट भेजा जा चुका है. और पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगी. वहीं इस बीच खबर है कि इस मामले के छानबीन के लिए हरियाणआ पुलिस की तरह से विशेष टीम एसआईटी का गठन किया है. जिस टीम का नेतृत्व नूह की पुलिस अधीक्षक (एसपी) नाजनीन बसीन करेंगी
चंडीगढ़: हरियाणा के रेवाड़ी में 19 साल की टॉपर छात्रा से गैंग रेप करने वाले तीनों आरोपी अभी भी फरार है. तीनों आरोपियो में मुख्य आरोपी के बारें में पुलिस ने दावा किया है कि उनसे मुख्य आरोपी का पहचना कर लिया है. जिसके खिलाफ वारंट भेजा जा चुका है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस बीच खबर है कि इस मामले के छानबीन के लिए हरियाणा पुलिस की तरह से जांच पड़ताल के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है. जिस टीम का नेतृत्व नूह की पुलिस अधीक्षक (एसपी) नाजनीन बसीन करेंगी
नूह जिले की पुलिस अधीक्षक नाजनीन बसीन के अनुसार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी का गठन किया है. हमने इस केस में आरोपी से संबंधित जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम भी दिए जाने की घोषणा किया है. हमें उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ये भी पढ़े: रेवाड़ी गैंगरेप पर BJP विधायक का बेतुका बयान, कहा- बेरोजगारी के कारण युवा कर रहे है रेप
वहींं आगे उन्होंने बताया कि हमने तीनों आरोपियों में गैंगरेप में शामिल मुख्य आरोपी के बारें में पहचान कर लिया है वह राजस्थान में बतौर रक्षा कर्मी काम करता है, उसके खिलाफ वारंट जारी कर दी गई है. जिसे हम जल्द गिरफ्तार कर लेंगे. बाकी दोनों आरोपियों को भी हम उसके निशानदेही पर गिरफ्तार करेंगे. ये भी पढ़े: हरियाणा: CBSE टॉपर रही छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी
गौरतलब हो कि CBSE की टॅापर इस छात्रा का बुधवार को तीनों दरिंदों ने उस समय अपहरण कर लिया था. जब वह कोचिंग सेंटर से निकल कर अपने घर आ रही थी. जिसके बाद इन लोगों ने पीड़ित को अपनी कार में बैठाने के बाद उसे नशील प्रदार्थ पीलाकर बेहोशी की अवस्था में दूर एक सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप किया. जिसके बाद पास के एक बस स्टॅाप के पास उसे बेहोश अवस्था में छोड़कर भाग गए