चंडीगढ़: रेवाड़ी में 19 साल की छात्र से गैंगरेप मामले में एसआईटी (SIT) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पिछले दो हफ्ते से फरार चल रहे दोनों मुख्य आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को एसआईटी की टीम ने महेंद्रगढ़ के सतनाली गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम मनीष है वहीं दूसरे का नाम पंकज है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा के नाहड़ रेस्ट हाउस में रखने के बाद इन दोनों से इस घटना के बारे में एसआईटी की टीम पूछताछ कर रही है. बता दें कि पुलिस इस केस में इसके पहले तीन और लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमे एक मुख्य आरोपी का नाम नीशू है. यह भी पढ़े:रेवाड़ी गैंगरेप: FIR दर्ज न करने वाली महिला SI बर्खास्त, जगह-जगह छापेमारी जारी
गौरतलब हो कि इन आरोपियों ने पीड़िता 19 की छात्रा का 12 सितम्बर को रेवाड़ी के कनीना बस स्टैंड से उस समय अपहरण कर लिया था जब वह कोचिंग क्लास जा रही थी. जिसके बाद इन लोगों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे गांव के पास के एक बस स्टॉप पर फेंक दिया और पीड़िता के पिता को फोन कर उसे बस स्टॉप के पास बेहोशी की हालत में पड़े होने की खबर दिया था