Uttar Pradesh: सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या

जालौन जिले के उरई स्थित नया पटेल नगर मोहल्ले में एक सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल ने बुधवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जालौन (उत्तर प्रदेश), 3 मार्च : जालौन जिले (Jalaun district) के उरई स्थित नया पटेल नगर मोहल्ले में एक सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल (Retired head constable) ने बुधवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन का आरोप है कि पटेल नगर निवासी सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल श्यामाचरण चतुर्वेदी ने पुलिस की लापरवाही से क्षुब्ध होकर स्वयं को गोली मारी (Shot down), लेकिन उरई के पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि चतुर्वेदी ने पड़ोसी युवकों से कथित रूप से परेशान होकर अपनी लाइसेंसी राइफल से सुबह करीब आठ बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व उनके बेटे का अपने पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया और इससे क्षुब्ध होकर उनके पति ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: यूपी में बड़े IAS अफसरों के ट्रांसफर, 4 कमिश्नरों-6 जिलाधिकारियों का तबादला

कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\