Restaurant Building Collapsed: स्पेन के मैलोर्का में रेस्तरां की इमारत ढही, चार लोगों की मौत

स्पेन के मैलोर्का द्वीप पर एक रेस्तरां की इमारत ढह गई. इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

(Photo : X)

मैड्रिड, 24 मई : स्पेन के मैलोर्का द्वीप पर एक रेस्तरां की इमारत ढह गई. इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

बेलिएरिक द्वीप समूह की बचाव सेवा टीम ने बताया, "प्लाया डे पाल्मा में कार्टगो स्ट्रीट पर एक रेस्तरां की इमारत ढहने से 21 लोग घायल हो गए." यह भी पढ़ें : Heatwave in Pakistan: लू की चपेट में पाकिस्तान, देशभर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

स्थानीय मीडिया के अनुसार, रेस्तरां की इमारत रात करीब 8:30 बजे ढह गई. पीड़ितों में पर्यटक भी शामिल हैं. हालांकि, अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

Share Now

\