Kedarnath Rescue: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर बचाव और खोज अभियान पांचवें दिन भी जारी है. नडीआरएफ, वायु सेना और स्थानीय पुलिस फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे हैं. एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में स्नाइपर डॉग्स की भी सहायता ले रही हैं. इसके जरिए उन्होंने लिनचोली से रामबाड़ा तक के क्षेत्रों को कवर किया है. अब रामबाड़ा से भीमबली तक खोज अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 100 लोगों को केदारनाथ धाम से लिंचोली के लिए रवाना किया गया, जहां से उन्हें हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा. इनमें श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोग एवं मजदूर भी शामिल हैं.
इस बीच, रामबाड़ा चौमासी पैदल रास्ते पर फंसे 110 यात्रियों को भी निकालकर चौमासी पहुंचा दिया गया है. इस मार्ग से अब तक 534 से अधिक यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को निकाला जा चुका है.
ये भी पढें: Kedarnath Cloud Burst: केदारनाथ में बारिश के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हुए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
केदारनाथ में रेस्क्यू ऑपरेशन 5वें दिन भी जारी
Uttarakhand: The rescue and search operation on the Shri Kedarnath Dham Yatra route continues on its fifth day. Search efforts, including sniffer dogs and NDRF teams, have covered areas from Lincholi to Rambada and are now focusing on Rambada to Bhimbali. 100 people were moved… pic.twitter.com/1h4gMwAPyK
— IANS (@ians_india) August 5, 2024
बता दें, बीते बुधवार को रात के समय बादल फटने के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा सहित कई स्थानों पर सड़कें बह गई थीं. अन्य जगहों पर पहाड़ी से भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर आने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे जगह-जगह पर श्रद्धालु फंस गए थे. फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए गुरुवार सुबह से जमीनी और हवाई मार्ग से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में शुक्रवार से भारतीय वायु सेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी जुड़ हए. अभी तक करीब 10 हजार लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.
एजेंसी इनपुट के साथ...