Republic Day 2022: दो महीने से अलर्ट पर है राजधानी, 20 हजार से ज्यादा फोर्स कर रही है सुरक्षा की निगरानी

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.

दिल्ली (Photo: PTI)

गणतंत्र दिवस 2022 (Republic Day 2022) को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, गणतंत्र दिवस को लेकर 2 महीने से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. हमेशा की तरह दिल्ली टारगेट के रुप में रहता है. इसे लेकर हम इस बार भी अलर्ट हैं. शहर में नाका बंदी, वाहनों की जांच, होटलों की जांच और वैरिफिकेशन की जा रही है. Republic Day Parade 2022: इस बार 16 मार्चिंग दल, 17 सैन्य बैंड और कुल 25 झांकियां लेंगी हिस्सा, गणतंत्र दिवस परेड में क्‍या कुछ होगा खास? यहां पढ़े पूरी खबर.

राकेश अस्थाना ने बताया कि 20,000 से ज्यादा फोर्स हैं, जिनमें उच्च स्तर से निचले स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं. CAPF की 65 कंपनी तैनात रहेंगी. शहर से बाहर जाने वाले रास्ते पर निगरानी है. दूसरी एजेंसी की भी मदद ली गई है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से लोगों को जागरुक किया गया है.इस दौरान डीसीपी, एसीपी, दिल्ली पुलिस कमांडो, सीएपीएफ कमांडो सहित 20,000 से अधिक बल तैनात किए गए हैं.

राजधानी में सुरक्षा कड़ी 

दिल्ली पुलिस ने कहा, “गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, लाल किला सुरक्षा कारणों से 22 जनवरी 2022 से 26 जनवरी 2022 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.” पुलिस की सभी टीमें 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए हर तरह से तैयार हैं और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है. गणतंत्र दिवस की परेड को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुछ प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काउंटर ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 65 कंपनियों सहित 27,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है.

Share Now

\