नई दिल्ली: देश मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मना रहा है. कोरोना (COVID-19)से जुड़ी गाइडलाइंस का पालन करते हुए राजपथ पर ऐतिहासिक परेड निकाली जाएगी. कोरोना संकट के चलते इस बार परेड का कार्यक्रम छोटा रखा गया है. इस दौरान देश की सेनाएं अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगी. इस बार राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान भी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार कोई बाहरी अतिथि मौजूद नहीं होगा. कोरोना काल के चलते इस बार ऐसा नहीं हुआ. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को का न्योता गया था, लेकिन लंदन में कोरोना की स्थिति देखते हुए उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, " देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!" Republic Day 2021 Live Streaming and Telecast on Doordarshan: गणतंत्र दिवस की परेड सहित अन्य कार्यक्रम को आप घर बैठे दूरदर्शन पर देख सकते हैं लाइव.
पीएम मोदी का ट्वीट:
देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!
Wishing all the people of India a Happy #RepublicDay. Jai Hind!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2021
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया. "गणतंत्र दिवस भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूं, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है."
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट:
‘गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है। pic.twitter.com/OxlWA7kmUY
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, भारत का प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है चाहे वो सत्याग्रही किसान-मजदूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महँगाई से परेशान गृहणी. गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है. शुभकामनाएं!
इससे पहले सोमवार 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने कहा, विश्व के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र के आप सभी नागरिकों को देश के 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक बधाई! विविधताओं से समृद्ध हमारे देश में अनेक त्योहार मनाए जाते हैं, परंतु हमारे राष्ट्रीय त्योहारों को, सभी देशवासी, राष्ट्र-प्रेम की भावना के साथ मनाते हैं. गणतन्त्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व भी, हम पूरे उत्साह के साथ मनाते हुए, अपने राष्ट्रीय ध्वज तथा संविधान के प्रति सम्मान व आस्था व्यक्त करते हैं.