Republic Day 2021 Celebrations: गणतंत्र दिवस 2021 पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन होंगे मुख्य अतिथि
बोरिस जॉनसन/ पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) गणतंत्र दिवस समारोह 2021 (Republic Day Celebrations 2021) में मुख्य अतिथि होंगे. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 2021 के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने का न्योता स्वीकार कर लिया है. डाउनिंग स्ट्रीट ने मंगलवार को घोषणा की कि पीएम जॉनसन एक महत्वपूर्ण रणनीतिक संबंध को मजबूत करने के लिए जनवरी 2021 में भारत की यात्रा करेंगे.

ब्रिटेन के विदेश सचिव डॉमिनिक राब (Dominic Raab) ने भी यह पुष्टि की. डॉमिनिक राब ने बताया कि पीएम बोरिस जॉनसन ने जनवरी में होने वाले भारतीय गणतंत्र दिवस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. डॉमिनिक राब ने बताया कि पीएम बोरिस जॉनसन ने जनवरी में होने वाले भारतीय गणतंत्र दिवस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, ये उनके लिए गौरव की बात है.

पीएम बोरिस जॉनसन ने स्वीकारा निमंत्रण:

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद कहा कि हम भारत के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद और कट्टरवाद के कारण पैदा हुई चुनौतियों पर चर्चा की, जो साझा चिंताएं हैं. विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की गणतंत्र दिवस पर मौजूदगी दोनों देशों के रिश्तों और एक नये युग का प्रतीक होगी.