Republic Day 2020: राजपथ से दुनिया ने देखी भारत की ताकत और समृद्ध संस्कृति की झलक, जमीन से लेकर आसमान तक दिखा अद्भुत रोमांच

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर भारत का दम दिखा. सैन्य ताकत से लेकर विविधता में एकता का संदेश, सेना की शक्ति, सांस्कृतिक, सुदृढ़ और अद्वितीय भारत का विहंगम दृश्य दिखाई दिया.

नई दिल्ली: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर भारत का दम दिखा. सैन्य ताकत से लेकर विविधता में एकता का संदेश, सेना की शक्ति, सांस्कृतिक, सुदृढ़ और अद्वितीय भारत का विहंगम दृश्य दिखाई दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राष्ट्रपति ने राजपथ पर तिरंगा फहराया, सेना ने उन्हें 21 तोपों को सलामी दी. राजपथ पर सेना ने अपना दम दिखाया. बाइक पर सेना के जवानों और वीरांगनाओं के एक्ट से सभी लोग हैरान रह गए. विभिन्न राज्यों की झांकियों ने दर्शकों का मन मोहा. चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टरों की गरज से लोग रोमांचित हो उठे.

इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायरे बोलसोनारो गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्त अतिथि शामिल हुए. राजपथ पर परेड के दौरान भारतीय सेना का अद्भुत शौर्य, देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला. राजपथ पर विभिन्न मंत्रालयों की झांकियों ने भी जनता तक अपने संदेश पहुंचाए. राजपथ पर महिला जवानों ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाए.

जम्मू कश्मीर की झांकी-

ओडिशा की झांकी-

हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश की झांकी-

तेलंगाना और असम की झांकी-

BSF की मनमोहक झांकी-

71वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर जमीन से लेकर आसमान तक भारत की ताकत दिखी. इस मौके पर पहली बार कई सैन्य प्रणालियों का प्रदर्शन किया. अपाचे, चिनूक ने सशक्त भारत को दिखाया. इस बार फ्लाई पास्ट दो चरणों में हुआ, जिसमें वायुसेना के 41 एयरक्राफ्ट और आर्मी एविएशन विंग के 4 हेलिकॉप्टर ने अपना दम दिखाया. इनमें 16 फाइटर जेट, 10 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 19 हेलिकॉप्टर थे.

यह भी पढ़ें- देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है 71वां गणतंत्र दिवस, यहां देखें तस्वीरें.

इंडियन नेवी की झांकी-

तान्या शेरगिल ने दिखाया नारी शक्ति का दम-

आसमान में भारत की ताकत-

राजपथ पर भारतीय सेना का T-90 भीष्म टैंक को पेश किया गया. इसके अलावा के-9 वज्र-टी टैंक की भी परेड में शामिल किया गया. तीनों सेनाओं के बाद राजपथ पर राज्यों की झाकियों का सिलसिला शुरू हुआ. सभी झाकियों में अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली. इसके बाद  ही मंत्रालयों की झांकी ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा. 90 मिनट की परेड में कुल 22 झांकियां देखने को मिलीं. झाकियों के बाद अलग अलग स्कूल के बच्चों ने विभिन्न राज्यों का लोक नृत्य पेश किया.

Share Now

\