देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है 71वां गणतंत्र दिवस, यहां देखें तस्वीरें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

Republic Day 2020: देश के 71वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर चारों तरफ धूम मची हुई है. इस शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. जय हिंद. पीएम मोदी के अलावा चेन्नई में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने गणतंत्र दिवस 2020 पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान तमिलनाडु के सीएम एडप्पाडी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) और उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (O Panneerselvam) भी उपस्थित रहे. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में आरएसएस (RSS) के महासचिव भैयाजी जोशी (Bhaiyaji Joshi) ने गणतंत्र दिवस पर नागपुर (Nagpur) में आरएसएस मुख्यालय में तिरंगा फहराया.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वहीं ओडिशा में मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक ने गणतंत्र दिवस पर भुवनेश्वर में पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया. इस दौरान सीएम के अलावा ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने भी मौजूद रहे और उन्होंने भी तिरंगा फहराया.

यह भी पढ़ें- Republic Day 2020: देशभर में जश्न ए गणतंत्र, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

राजधानी दिल्ली में बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda ) ने गणतंत्र दिवस पर पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया. वहीं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने आज राष्ट्रीय ध्वज के साथ 17,000 फीट की ऊचाई पर गणतंत्र दिवस मनाया.

यह भी पढ़ें-Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो मैसेज, कहा- हम देश नहीं बिखरने देंगे, बिग बी ने भी किया विश

बता दें कि राष्ट्र 71वें गणतंत्र दिवस का गवाह बनने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसका जश्न सुबह 9 बजे राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ शुरू होगा. सुबह 9.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति का दौरा करेंगे. वह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे.

यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2020 on Doordarshan: भारत के गणतंत्र दिवस समारोह पर पूरी दुनिया की है नजर, परेड को दूरदर्शन पर ऐसे देखें LIVE

लेकिन दिन का मुख्य आकर्षण गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और यह 11.30 बजे तक जारी रहने की संभावना है. राष्ट्रपति झंडा फहराएंगे और 21 बंदूकों की सलामी के साथ राष्ट्रगान होगा.

यह भी पढ़ें- India Republic Day 2020: भारत के गणतंत्र दिवस पर Google ने ख़ास Doodle बनाकर किया सेलिब्रेट

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो इस साल के मुख्य अतिथि हैं, जो प्रधानमंत्री के साथ भारत की समृद्ध विविधता को देखेंगे. 22 झाकियां राजपथ से होकर गुजरेंगी, उनमें से 16 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की होंगी, जबकि शेष छह विभिन्न मंत्रालयों से हैं.