मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों ने भेंट की. प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने हेमकुंड साहेब रोप वे के लिए मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया. उन्होंने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को शाल भेंट कर उनको इस एतिहासिक कार्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हेमकुण्ड साहिब (Hemkund Sahib) के लिए रोप वे (Rope Way) बनाये जाने की जो बात कही है वह निश्चित रूप से एतिहासिक पहल है.
उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में हेमकुंड साहेब की यात्रा और सुगम हो जाएगी व बजुर्गो एवं असहाय व्यक्तियों आदि को इसका विशेष लाभ मिलेगा और वे सुगमता से हेमकुंड साहेब की यात्रा कर सकेंगे. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलजीत सोनी (Baljit Soni), गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष गुरबक्ष सिंह (Gurbaksh Singh), रेसकोर्स के मुख्यग्रंथि जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh), नानकसर गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार सतनाम सिंह (सतनाम सिंह), गुरुद्वारा दिलाराम के अद्यक्ष गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh), पटेल नगर गुरुद्वारा के अद्यक्ष सिंह, टोनी जॉली, गुलज़ार सिंह, मनप्रीत बतरा, सुरेन्द्र सिंह, इंदरजीत सिंह आदि उपस्थित थे.