उत्तर प्रदेश: रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर नाराज लोगों ने थाने के सामने बांधी भैंस, पोस्टर लगाकर किया हंगामा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं करने को लेकर एक अजीब ही मामला सामने आया है. यहां पर वैशाली सेक्टर-5 में रहने वाली साध्वी कंचन गिरी नाम की महिला अपने कुछ समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गई हुई थी. पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर नाराज साध्वी कंचन गिरी पुलिस स्टेशन के सामने ही भैंस बांधकर हंगामा करने लगी. साध्वी का आरोप है कि उन्होंने एएमयू के एक छात्र पर आतंकवादियों का समर्थन करने और देश विरोधी बातें करने के आरोप में पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, लेकिन शिकायत के बाद पुलिस ना तो रिपोर्ट दर्ज कर रही और ना ही युवक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई कर रही है.

इस बात से नाराज होकर वे मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपने 10 स र्थकों के साथ इंदिरापुरम थाने पहुंची. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन के सामने गेट पर भैंस बांध दी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ने भैंस की पीठ पर ‘भैंस ढूंढने वाली पुलिस देशद्रोही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है’ ऐसा एक पोस्टर भी लगाया. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश पुलिस का नया कारनामा, ‘भूतों’ के खिलाफ कोर्ट में पेश किया चालान

क्या है मामला

दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद के वैशाली इलाके में रहने वाले साध्वी कंचन गिरी पिछले महीने 19 नवंबर को नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक टीवी चैनल की डिबेट में वह अपने आवास से लाइव पर थी. इनके इस लाईव प्रोग्राम के दौरान डिबेट में शामिल एएमयू का एक छात्र भी था. जो आतंकी बुरहान वानी व अन्य आतंकियों के समर्थन में बातें कर रहा था. वह उस दौरान एक नक्शा भी दिखाया, जिसमें कश्मीर को भारत से अलग दर्शाया गया था. उनका आरोप है कि छात्र देश विरोधी बातें कर रहा था. उन्होंने विरोध किया तो छात्र ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसको लेकर उन्होंने बीस नवंबर को इंदिरापुरम पुलिस स्टेशान में लिखित शिकायत में शिकायत दी थी. पुलिस उस समय उनकी शिकायत भी ले ली थी. लेकिन युवक के खिलाफ इतना दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. ऐसे में वह कह रही है कि यह मामला नोएडा के फेज-3 थाने का है वहां पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराएं. जिसका वे विरोध कर रहीं है.

वहीं इस पूरे मामले पर मामला तूल पकड़ते देख इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन के एसएचओ नजीर खान सफाई देते हुए उनका कहना है कि साध्वी कंचन गिरी की तरह से शिकायत ले ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. टीवी चैनल का आफिस नोएडा में है. साध्वी केवल यहां रहती हैं, इसलिए उन्हें नोएडा के पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत देने के लिए कहा गया है.