COVID-19 Spike: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच अच्छी खबर, 15 दिनों में Remdesivir का उत्पादन होगा दोगुना
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि रेमेडिसविर का उत्पादन अगले 15 दिनों में दोगुना हो जाएगा. उन्होंने कहा, देश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन का उत्पादन जल्दी से जल्दी बढ़े और उसका मूल्य कम हो इसके लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास हो रहा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश में अचानक रेमडिसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन की डिमांड बढ़ गई है. कई राज्यों से रेमडिसिविर की कमी की खबर भी आ रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि रेमेडिसविर का उत्पादन अगले 15 दिनों में दोगुना हो जाएगा. उन्होंने कहा, देश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन का उत्पादन जल्दी से जल्दी बढ़े और उसका मूल्य कम हो इसके लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास हो रहा है. आज प्रतिदिन 1.5 लाख वाइल का उत्पादन होना शुरू हो गया है, अगले 15 दिन में ये बढ़कर प्रतिदिन 3 लाख वाइल हो जाएगा. Remdesivir की किल्लत, घंटों लाइन में लगने के बाद मिल रहा सिर्फ 1 इंजेक्शन.
केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा, मौजूदा 20 प्लांट को बढ़ाकर नए 20 प्लांट को भी उत्पादन की मंजूरी दी गई है. कीमत कम करने के लिए सभी कंपनियों के साथ बात की और कल ही सब कंपनियों ने अपनी रिटेल कीमत जो 5,000 रुपये या उससे ज्यादा थी, उसे घटा कर 3,500 रुपये से कम कर दी है.
सरकार के प्रयास जारी:
केंद्र सरकार के कहने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) बनाने वाली कंपनियों ने इस दवा के दाम में कटौती कर दी है. हालांकि लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है. क्योंकि कई राज्यों में इस दवा का स्टॉक है ही नहीं. वहीं कई लोग इसकी कालाबाजारी भी कर रहे हैं. मजबूरन लोगों को महंगे दामों में यह इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा है.