छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर जाने वाले 30,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को राहत,सरकार ने वेतन किया जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की काफी समय से लंबित एक बड़ी मांग को पूरा कर दिया है. इससे हड़ताल पर जाने वाले 30,000 अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ मिला है.

Credit -FB

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की काफी समय से लंबित एक बड़ी मांग को पूरा कर दिया है. इससे हड़ताल पर जाने वाले 30,000 अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ मिला है.

दरअसल, राज्य में 21 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर थे. इस अवधि का अवकाश और रूका वेतन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जारी कर दिया गया है. इसका लाभ प्रदेश के लगभग 30,000 स्वास्थ्य कर्मियों को मिला है. यह भी पढ़े :Lok Sabha Elections 2024: यूपी में समाजवादी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों का किया ऐलान, TMC को दी भदोही सीट

इस फैसले पर छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

गौरतलब है कि आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को उस दौरान कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्तगी और वेतन अस्वीकृति का सामना करना पड़ा था.

स्वास्थ्य मंत्री ने मुलाकात के बाद विभाग के अधिकारियों को इन विसंगतियों को दूर करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद बर्खास्त 5,000 कर्मचारियों को वापस सेवा में ले लिया गया है. साथ ही 25,000 कर्मचारियों का आंदोलन के दौरान रूका वेतन भी स्वीकृत कर दिया गया है.

 

 

Share Now

\