मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर, आज होनेवाली ऑटो-रिक्शा चालकों की हड़ताल रद्द
भारी बारिश से परेशान मुंबईकरों के लिए फिलहाल एक अच्छी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर जानेवाले ऑटो-रिक्शा चालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. यानी कि अब मंगलवार को ऑटो-रिक्शा चालक हड़ताल पर नहीं जायेंगे. मानसून के चलते ऑटो-रिक्शा हड़ताल से मुंबई के लोगों की परेशानी बढ़ सकती थी.
नई दिल्ली. भारी बारिश से परेशान मुंबईकरों (Mumbaikars) के लिए फिलहाल एक अच्छी खबर सामने आयी है. बताना चाहते है कि अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर जानेवाले ऑटो-रिक्शा (Autorickshaw Strike) चालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. यानी कि अब मंगलवार को ऑटो-रिक्शा चालक हड़ताल पर नहीं जायेंगे. मानसून के चलते ऑटो-रिक्शा हड़ताल से मुंबई के लोगों की परेशानी बढ़ सकती थी. लेकिन यूनियन द्वारा अपना फैसला वापस लेने के बाद मुंबईकरों ने राहत की सांस जरूर ली है.
बता दें कि इस हड़ताल का आह्वान ऑटोरिक्शा मेंस यूनियन की तरफ से किया गया था। यह शहर की सबसे बड़ी ऑटो यूनियन है. खबर है कि सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) से मुलाकात का समय मिलने के बाद यूनियन (Union) ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. यह भी पढ़े-मुंबईकरों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, आज रात 12 बजे से 4 लाख से अधिक ऑटो-रिक्शा चालाक हड़ताल पर, सरकार के सामने रखी ये मांगे
जानिए क्या है ऑटो-रिक्शा यूनियन की मांग?
ऑटो-रिक्शा मेंस यूनियन ने ओला-उबर सर्विस पर रोक लगाने, न्यूनतम किराया दर बढ़ाने, मुंबई में नए ऑटो परमिट बंद किए जाने, तीन साल से अधिक समय से ऑटो (Auto) चला रहे लोगों को बैज मुहैया कराने सहित कई मांगे है.
ज्ञात हो कि मुंबई (Mumbai) के 2.12 लाख ऑटो रिक्शा ((Autorickshaw) चलाने वाले लगभग 4 लाख ड्राइवरों ने यूनियन के माध्यम से हड़ताल में शामिल होने की बात कही थी.