Thailand Lord Buddha : भारत से भेजे गए भगवान बुद्ध के अवशेषों को रॉयल ग्राउंड सनम लुआंग में जुलूस के साथ ले जाया गया : देखें वीडियो
Thailand Lord Buddha : भारत से भेजी गई भगवान बुद्ध के अवशेष थाईलैंड पहुंच गए हैं. आज 23 फरवरी को उनके अवशेष जुलुस के साथ थाईलैंड के पीएम प्रधानमंत्री स्रेत्थ थविसिन सनम लुआंग नामक शाही महल में स्थापित किये.
भारत से भेजें गए भगवान बुद्ध के अवशेष थाईलैंड पहुंच गए हैं. आज 23 फरवरी को उनके अवशेष जुलुस के साथ थाईलैंड के पीएम प्रधानमंत्री स्रेत्थ थविसिन ने सनम लुआंग नामक शाही महल में स्थापित किये. इस समय जुलुस के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम किया गया. भगवान बुद्ध के साथ उनके दो शिष्यों अरहंत सारीपुत्त और महा मोग्ल्यान के भी अवशेष इसमें शामिल हैं.
देखें वीडियो :
भगवान बुद्ध के इन अवशेषों को भारत में अब तक काफी सहेज कर रखा गया है, इनमें से कुछ को थाईलैंड भिजवाया गया है. दरअसल थाईलैंड में बौद्ध धर्म के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं और इन्हीं अनुयायियों के देखने के लिए ये निशानियां वहां भेजी गई हैं, इन्हें 19 मार्च तक चार अलग-अलग जगहों पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा, ये अवशेष अभी तक मध्य प्रदेश के स्तूप में सुरक्षित तरीके से सहेजे गए थे.