Reliance Q4 Results: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज Reliance Industries Ltd (RIL) 21 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे (Fourth Quarter Results) जारी करेगी. कंपनी ने पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2022 के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स 21 अप्रैल को जारी करने का ऐलान किया है. 21 अप्रैल को शुक्रवार दिन पड़ रहा है. शुक्रवार को बाजार का आखिरी दिन होता है.
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को होगी. इसमें कंपनी के मार्च 2023 तिमाही और वित्त वर्ष 2022-23 के रिजल्ट्स पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जाएगी. बैठक के बाद वित्तीय नतीजों पर एनालिस्ट्स और मीडिया के लिए प्रेजेंटेशन भी पेश किया जाएगा. ये भी पढ़ें- Jio 5G Service: जियो ने 5जी सेवाओं के लिए 82,000 से अधिक स्थानों पर उपकरण लगाए, Airtel को छोड़ा पीछे
रिलायंस के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही. अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.30 फीसदी गिरकर 17806 करोड़ रुपये पर आ गया, हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 30 फीसदी से अधिक उछाल रही.
चौथी तिमाही में आरआईएल का समेकित पीएटी क्रमिक रूप से 7 प्रतिशत बढ़कर 16,960 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो तेल-से-रसायन (ओ2सी) आय और जियो और खुदरा व्यापार से अच्छी वृद्धि के कारण है. कुल राजस्व ₹23,455 करोड़ होने की उम्मीद है, जो 2 प्रतिशत क्यूओक्यू है. बता दें कि अभी हाल ही में टाटा ग्रुप की टीसीएस ने अपनी चौथी तिमाही की रिपोर्ट जारी की थी, जिसके बाद से उस कंपनी के शेयर में उछाल देखा गया था.