मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने टेलीकॉम्युनिकेशन सेक्टर में दबदबा बनाने के बाद अब नए साल के आगाज से पहले ग्रॉसरी सेग्मेंट की दुनिया में प्रवेश कर लिया है. इसके तहत आरआईएल (RIL) ने जियोमार्ट (JioMart) की शुरुआत की है. माना जा रहा है कि जियोमार्ट ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनियों अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) को सीधी टक्कर देगी. साथ ही ग्रोफर्स (Grofers) और बिगबास्केट (BigBasket) को भी चुनौती मिलने की उम्मीद है.
मिली जानकारी के मुताबिक जियोमार्ट फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में शुरू किया गया है. यहां ग्राहकों के लिए 50,000 से अधिक ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स उपलब्ध है. जियोमार्ट कि आधिकारिक वेबसाइट jio.com/jiomart में बताया गया है कि बिना किसी न्यूनतम ऑर्डर के फ्री मुफ्त होम डिलीवरी की जाएगी. साथ ही ग्राहक एक्सप्रेस डिलीवरी का फायदा उठा सकते है और बिना किसी झंझट के सामान रिटर्न कर सकते है. Reliance Jio New Plans: कल से बदल जाएगा जियो का प्लान, प्रतिद्वंद्वियों से होंगे सस्ते, जानें नए टैरिफ प्लान
रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जियोमार्ट के लिए करीब दो साल से तैयारी कर रही थी. बताया जा रहा है कि आरआईएल ने जियोमार्ट पर पंजीकरण के लिए जियो यूजर्स को खास ऑफ़र दिया है. वेबसाइट में कहा गया है कि शुरुआती ग्राहकों को प्री-रजिस्ट्रेशन करने पर तीन हजार रुपये तक का लाभ दिया जाएगा.
इससे पहले निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की ऊर्जा कंपनी बीपी पीएलसी ने भारत में संयुक्त रूप से पेट्रोल पंप श्रंखला का विस्तार करने के लिये एक करार किया. इस समझौते के तहत कंपनी के पेट्रोल पंपों की संख्या मौजूदा 1,400 से बढ़ाकर 5,500 तक की जाएगी.