रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 9 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

भारत की नामी कंपनियों में से एक रिलायंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने शुक्रवार को एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. रिलायंस देश की पहली ऐसी कंपनी बन गयी है जिसका मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

मुकेश अंबानी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. भारत की नामी कंपनियों में से एक रिलायंस (Reliance Industries) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) ने शुक्रवार को एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. रिलायंस (Reliance) देश की पहली ऐसी कंपनी बन गयी है जिसका मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. शेयर बाजार (Share Market) में रिलायंस के शेयर में जैसे ही दो फीसदी के साथ 1 हजार 428 रुपये पर पहुंचे उसी दौरान कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख तीन हजार पहुंच गया.

बता दें कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ऐसी दूसरी कंपनी थी जिसका मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था. लेकिन टीसीएस के शेयर में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गयी और इसका मार्केट कैप 7.66 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था. यह भी पढ़े-रिलायंस जियो का बड़ा धमाका, प्रत्येक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ सेट टॉप बॉक्स मिलेगा मुफ्त

देश की मार्केट कैप के हिसाब से 10 सबसे बड़ी कंपनियों में रिलायंस (Reliance),टीसीएस (TCS),  एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank),  हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी लिमिटेड,  इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियन टोबैको कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सहित बजाज फाइनेंस का समावेश है.

ज्ञात हो कि इससे पहले अगस्त 2018 में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने 8 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली भारत की पहली कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

Share Now

\