Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने रिलायंस बोर्ड में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की. रिलायंस ने रेगुलेटर को दी गई जानकारी के बारे में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी है. शेयर होल्डर्स की मंजूरी के साथ ही यह नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी. इसके अलावा नीता अंबानी (Nita Ambani) बोर्ड से अलग होंगी. बोर्ड ने नीता अंबानी का इस्तीफे को भी स्वीकार किया है. नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन को अधिक समय देने के लिए रिलायंस बोर्ड से इस्तीफा देने का फैसला किया है. Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी ने दोहराए PM मोदी के शब्द, कहा- नया भारत आत्मविश्वास से भरा है, यह अजेय है.
मुकेश अंबानी न अपना संबोधन 15 अगस्त को लाल किए से दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत में विश्व की अगुआई करने की क्षमता है. न भारत रुकता है, न थकता है और न हारता है.
Reliance Industries Board recommends appointment of Isha Ambani, Akash Ambani and Anant Ambani on the Board of Directors; appointed as Non-Executive Directors of the Company.
Nita Ambani to step down from the Board. She will continue as Chairperson of the Reliance Foundation. pic.twitter.com/KkWofhoZM6
— ANI (@ANI) August 28, 2023
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पिछले 10 वर्षों में संचयी रूप से 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. यह भारतीय कॉर्पोरेट द्वारा किये गए सबसे बड़ा निवेश है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के प्रगति और भविष्य के प्रोजेक्ट को लेकर भी कई ऐलान किए.