Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी ने दोहराए PM मोदी के शब्द, कहा- नया भारत आत्मविश्वास से भरा है, यह अजेय है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 46वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'नया भारत आत्मविश्वास से भरा है. यह भारत अजेय और अथक है.
Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 46वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'नया भारत आत्मविश्वास से भरा है. यह भारत अजेय और अथक है. भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा. भारत की G20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है." रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को दोहराया. उन्होंने कहा, 15 अगस्त को हमने स्वतंत्रता दिवस मनाया. जैसा कि पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था- यह नया भारत आत्मविश्वास से भरपूर है. यह भारत न रुकता है और न थकता है, न हांफता है और न ही हारता है.
मुकेश अंबानी ने 46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रयान- 3 की ऐतिहासिक सफलता ने इस नए भारत को एक बार फिर प्रदर्शित किया है. वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के बाद भारत भविष्य में जो हासिल कर सकता है, वह वास्तव में असीमित है. चंद्रयान-3 की कामयाबी भी हमें यही बताती है. भविष्य में भारत क्या हासिल कर सकता है, इसकी संभावनाएं असीम हैं.
देखें मुकेश अंबानी ने क्या कहा:
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 46वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में संचयी रूप से 150 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है." रिलायंस चेयरमैन ने कहा, प्रोजेक्ट कितने भी बड़े या जटिल रहे हों, हमने वैश्विक मापदंडों के साथ कम कीमत पर उन्हें समय से पहले पूरा किया है. अब समय आ गया है जब कारोबारी समुदाय मिलकर काम करे ताकि हम मिलकर भारत को 2047 तक विकसित-खुशहाल बना सकें.