Reliance AGM 2023: 5G से लेकर IPO तक मुकेश अंबानी आज कर सकते हैं कई बड़े ऐलान; रिलायंस की वार्षिक बैठक पर टिकी नजरें
Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की साल 2023 की वार्षिक आम बैठक (AGM) सोमवार, 28 अगस्त यानी आज होने जा रही है. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इसमें कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.
Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की साल 2023 की वार्षिक आम बैठक (AGM) सोमवार, 28 अगस्त यानी आज होने जा रही है. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इसमें कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस 46वीं एजीएम में अपने सबसे सस्ते जियो 5G फोन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है. कंपनी इस मीटिंग में हमेशा से बड़ी घोषणाएं करती आई है. मीटिंग में मुकेश अंबानी इस साल के अंत तक देश में 5G को रोलआउट करने के लक्ष्य को लेकर भी बड़ा अपडेट दे सकते हैं. साथ ही कंपनी के भविष्य के लिए अपने बिजनेस ब्लूप्रिंट का अनावरण करने की भी उम्मीद है. मुकेश अंबानी Delhi NCR के पास बना रहे वर्ल्ड क्लास MET सिटी, अबतक 76 कंपनियों से 1200 करोड़ का आया निवेश.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम का इंतजार सभी को है. उम्मीद जताई जा रही है इस बार भी रिलायंस चेयरमैन एजीएम में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी द्वारा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में हिस्सेदारी की खरीदी को लेकर कुछ अपडेट शेयर करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी शेयर मार्केट के एक्सपर्ट और इन्वेस्टर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है.
रिलायंस की 46वीं वार्षिक आम बैठक सोमवार, 28 अगस्त, 2023 को दोपहर 2:00 बजे आयोजित की जाएगी. इस साल के एजीएम में रिलायंस अपने जियो 5G फोन सहित अन्य किफायती 5G डिवाइसेस को भी पेश करने की घोषणा कर सकती है. एजीएम में रिलायंस अपने जियो 5G फोन सहित अन्य किफायती 5G डिवाइसेस को भी पेश करने की घोषणा कर सकता है.
इसके अलावा कंपनी Jio AirFiber और Jiobook लैपटॉप की लॉन्च तारीख का भी एलान कर सकती है. बैठक में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के विस्तार योजना को पेश किया जा सकता है. बाजार को फ्यूचर रिटेल आईपीओ से जुड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. जियो की नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी को लेकर अपडेट मिल सकता है.