
चंडीगढ़: अमृतसर में निरंकारी भवन पर हुए हमले को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज घटना स्थाल का दौरान करने वाले थे. उनके दौरे से पहले उनके स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. लेकिन इसकी खबर जब मीडिया तक पहुंची तो आनन- फानन में रेड कार्पेट को हटाया गया और बाद में उसकी जगह ग्रीन कार्पेट बिछाया गया. दरअसल मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस निरंकारी भवन के सामने होनी थी और उस जगह पर रेड कार्पेट बिछाया गया था. लेकिन जैसे ही इसकी तस्वीर मीडिया और लोगों के बीच वायरल हुई विवाद बढ़ने के बाद वहां से रेड कार्पेट हटाया गया .
इस विवाद के बाद सीएम अमरिंदर सिंह को लगा कि मीडिया उनसे इस मामले में सवाल पूछेगी. इसको लेकर उनकी प्रेस कॉनफ्रेंस रद्द करने के बाद उनकी अब प्रेस कॉनफ्रेंस गुरु नानक हॉस्पिटल में होने वाली है. वहीं इस पुरे मामले पर अमृतसर के एसएसपी परमपाल सिंह से मीडिया ने जब सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि आप लोग ही सवाल करते हो कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में जब इंतजाम किए गए, तो आप लोग पूछ रहे हो कि ये इंतजाम क्यों किया यह तो गलत है ना. यह भी पढ़े: अमृतसर हमला: सामने आई हमलावरों की तस्वीर, खुफिया एजेंसियों को खालिस्तान-जाकिर मूसा पर शक
Red carpets put near blast site ahead of CM Amarinder Singh's visit have been withdrawn and green carpets now put out. SSP Parampal Singh says 'Media had asked for arrangements to be made, now media is saying why the arrangement. This is not right. Anyway, we have withdrawn them' pic.twitter.com/41NdMNR8zn
— ANI (@ANI) November 19, 2018
बता दें कि रविवार को अमृतसर में बने निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. जिसमें 3 की मौत और 15 लोग घायल हुए थे और पुलिस इस मामले को आतंकी हमले से जोड़ कर देख रही है. हालांकि इस हमले को लेकर अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे जिम्मेदार कौन है.