Aaj Ka Mausam, 15 July 2025: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, द. भारत में सताएगी गर्मी; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार यानी 15 जुलाई 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक, आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
आज का मौसम, 15 जुलाई 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार यानी 15 जुलाई 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. आईएमडी के मुताबिक, आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिन तक अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों और झारखंड में भी आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, असम और मेघालय में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढें: दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना: मौसम विभाग
15 जुलाई 2025 के मौसम का पूर्वानुमान
दक्षिण भारत उमस भरा रहेगा मौसम
दूसरी ओर, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में उमस भरे मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में आज और कल तक गर्मी और नमी वाली स्थिति बनी रह सकती है. इससे लोगों को पसीने और चिपचिपे मौसम का सामना करना पड़ सकता है.
वेदर अपडेट्स पर नजर रखना जरूरी
मौसम विभाग का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है. प्रशासन ने भी अलर्ट मोड में रहते हुए राहत और बचाव दलों को तैयार रखने को कहा है.
लोगों से अपील की गई है कि मौसम अपडेट्स पर नज़र रखें और ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, खासकर उन इलाकों में जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है.