RBI Office Attendant Recruitment 2021: आरबीआई में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, rbi.org.in पर करें अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा (SSC) उत्तीर्ण होना चाहिए.
RBI Office Attendant Recruitment 2021: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नौकरी का सुनहरा मौका आया हैं. RBI ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों (RBI Office Attendant Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के माध्यम से ऑफिस अटेंडेंट के कुल 841 रिक्त पद भरे जाएंगे. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट, rbi.org.in पर आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च, 2021 है.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा (SSC) उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 फरवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी. FASTag Compulsory: फास्टैग बनवाने को लेकर हो रहे हैं परेशान, यहां जानिए अपने सभी सवालों के जवाब.
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) के माध्यम से किया जाएगा. योग्य इच्छुक उम्मीदवारों RBI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 24 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में 120 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी. उम्मीदवारों ध्यान रखें कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में निगेटिव भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी. परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.