How To Get FASTag: देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highway) के सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) की सभी लेन के लिए फास्टैग (FASTag) जरूरी कर दिया गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने साफ कहा है कि जिन गाड़ियों में FASTag नहीं लगा होगा, उनसे दोगुना टोल वसूला जाएगा. मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुल्क संग्रह प्लाजा की सभी लेन को "शुल्क प्लाजा की फास्टैग लेन" के रूप में घोषित कर दिया है. तत्काल फास्टैग अपनायें वाहन मालिक, नहीं बढ़ेगी समय सीमा
राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के अनुसार, कोई भी वाहन जिसमें फास्टैग नहीं लगा हुआ है अथवा, जिस वाहन में वैध, कार्यात्मक फास्टैग नहीं है, उसे शुल्क प्लाज़ा में प्रवेश करने पर उस श्रेणी के लिए निर्धारित शुल्क का दोगुना शुल्क के बराबर की राशि का भुगतान करना होगा.
FASTag की समयसीमा अब नहीं बढ़ाई जाएगी। FASTag बैंक और टोल नाका पर भी उपलब्ध हैं। समय की बचत और सुविधा के लिए अपनी गाड़ी में FASTag लगवाना न भूलें।#FASTagHaiZaroori pic.twitter.com/3V7YtWwv3r
— MORTHINDIA (@MORTHIndia) February 15, 2021
एक बयान में मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि डिजिटल मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान को बढ़ावा देने, प्रतीक्षा समय और ईंधन की खपत को कम करने और टोल प्लाजा के माध्यम से एक आसान और निर्बाध मार्ग प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया है. मंत्रालय ने 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होने के साथ मोटर वाहनों के एम एंड एन श्रेणियों में फास्टैग को फिट करने का आदेश दिया था. श्रेणी एम का अर्थ है, ’यात्रियों को ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले कम से कम चार पहियों के साथ एक मोटर वाहन है. और श्रेणी एन का तात्पर्य है 'एक मोटर वाहन जिसमें सामान ले जाने के लिए कम से कम चार पहिए हैं और जो सामान के अलावा व्यक्तियों को भी ले जा सकते हैं.
FASTag ऑनलाइन कैसे खरीदें?
फास्टैग 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा प्वाइंट-ऑफ-सेल (PoS) के माध्यम से जारी किए जाते हैं. साथ ही यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और पेटीएम मॉल (Paytm Mall) पर भी उपलब्ध हैं. प्रमाणित बैंकों द्वारा जारी किए गए फास्टैग प्रत्येक टैग के लिए अधिकतम 100 रुपये का शुल्क ले सकते हैं, जो एनपीसीआई (NPCI) द्वारा तय किया गया है. बैंक और पेटीएम जैसे मोबाइल वॉलेट के अलावा BHIM UPI का उपयोग करके भी फास्टैग को रिचार्ज किया जा सकता है. इसे एयरटेल (Airtel) से भी खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त, फास्टैग यूजर्स सभी टोल भुगतानों पर एनएचएआई (NHAI) की ओर से 2.5% कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं.
अपने रजिस्टर्ड बैंक के माध्यम से भी फास्टैग खरीदा जा सकता है. ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI आदि की वेबसाइट पर भी फास्टैग बनाने की सुविधा उपलब्ध है. बैंकों की वेबसाइट पर फास्टैग बनवाने के लिए 'Apply for FASTag' विकल्प पर क्लिक करें. यहां अपने वाहन का नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. उसे दर्ज करने के बाद आपको नाम, पता आदि जानकारियां भरनी पड़ेगी और कुछ आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. इसके बाद आपको फास्टैग के लिए ऑनलाइन भुगतान करना होगा, जिसमें 200 रुपये का वन टाइम फी, 100 रुपये का Reissuance शुल्क, और 200 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट शामिल है.
यदि आप टोल प्लाजा से 10 किमी की सीमा के भीतर रहते हैं, तो आप अपने फास्टैग के माध्यम से भुगतान किए जाने वाले टोल पर रियायत का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे मामले में आपको आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने की जरुरत पड़ेगी. छुट पाने के लिए बैंक और निकटतम पीओएस में एड्रेस प्रूफ देना होगा.