Shaktikanta Das: एसिडिटी की शिकायत के चलते RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की बिगड़ी तबियत, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ गई है. एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
Shaktikanta Das Admitted to Hospital: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ गई है. एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. चिंता की कोई बात नहीं है.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने गवर्नर शक्तिकांत दास के स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी किया है. RBI ने बताया है कि दास को एसिडिटी की शिकायत के चलते उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिजर्व बैंक ने अपने बयना में कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है और उन्हें कुछ घंटों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. यह भी पढ़े: RBI Hikes its Gold Reserve: वैश्विक आर्थिक संकट के बीच आरबीआई का दबदबा, स्वर्ण भंडार बढ़ाकर 855 मीट्रिक टन किया
10 दिसंबर 2024 को खत्म हो रहा है उनका कार्यकाल:
शक्तिकांत दास को दिसंबर 2018 में पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद गवर्नर पद पर नियुक्त किया गया था. जिसके बाद से शक्तिकांत दास इस पद पर हैं. लेकिन उनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 में खत्म होने जा है. ये माना जा रहा है कि सरकार उनके कार्यकाल को लगातार दूसरी बार एक्सचेंज कर सकती है. अगर ऐसे हुआ तो 1960 के बाद शक्तिकांत दास इतिहास रचेंगे और सबसे लंबे समय तक गवर्नर पद पर बने रहने का रिकॉर्ड बनायेंगे.