RBI ने लगातार 11वीं बार ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
मुंबई, 8 अप्रैल : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार रहेगा. यह लगातार 11 वां मौका है जब आरबीआई की एमपीसी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा, विकास-उन्मुख समायोजन रुख को भी बरकरार रखा गया था.
तदनुसार, केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने वाणिज्यिक बैंकों के लिए रेपो रेट या अल्पकालिक उधार दर को 4 प्रतिशत पर बनाए रखा है. यह भी पढ़ें : अदालत ने ऊंचे ब्याज पर ‘ऑनलाइन’ कर्ज देने वाले मंचों के बारे में आरबीआई से स्थिति रिपोर्ट मांगी
यह पहले से ही अपेक्षा थी कि आरबीआई प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी की वजह से पैदा हुई सुस्ती से धीरे धीरे उबर रही है.