महाराष्ट्र घटनाक्रम में सीबीआई जांच के आदेश और गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के इस्तीफे के बाद बीजेपी के तेवर और तीखे हुए हैं. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की खामोशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कई सवाल खड़े होते हैं. लगता है कि बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी. मुंबई हाई कोर्ट की ओर से परमवीर सिंह (Paramveer Singh) की याचिका पर सीबीआई जांच के आदेश पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हम शुरू से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे."
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "शरद पवार (Sharad Pawar) से अनुमति लेकर उद्धव ठाकरे को अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया. आखिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कब बोलेंगे? उद्धव की खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है. क्या बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी?"
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा किबीजेपी की मांग है कि इस मामले की सारी परते खोली जाएं. षड़यंत्रों की सभी कड़ियां पता चलनी चाहिए. सीबीआई और एनआईए की जांच से सच का पता चलने की उम्मीद है.